Share Market : कौन सी इंश्योरेंस कम्पनी का शेयर करेगा निवेश का बीमा, कौन सी बैंक में मिलेगा रिटर्न का ब्याज

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार (Share Market) में इंश्योरेंस कंपनियों की अहम भूमिका हर दौर में रही है। शेयर बाजार और बीमा क्षेत्र का चोली दामन का साथ भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसके साथ है बैंकिंग सेक्टर के लिए भी इसी तरह के विचार मन में आते हैं। शेयर बाजार और बैंकिंग दोनों ही ही क्षेत्र निवेश के सेक्टर हैं और दोनों ही एक दूसरे से पारस्परिक रूप में जुड़े हुए हैं। फर्क इतना ही है कि जहां शेयर बाजार में निवेश में जोखिम की संभावना अधिक होती है वहीं बैंकिग में प्रत्यक्ष निवेश जोखिम विहीन होता है।

Also Read- इस्तेमाल कर फेंकना ठीक नही, हार मानने तक हार नहीं-गडकरी, हाल ही में बीजेपी संसदीय बोर्ड से किए गए हैं बाहर

न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस के शेयर में दिख रही है तेजी

भारतीय शेयर बाजार में न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के शेयर्स की कीमतों में तेजी देखने के मिल रही है। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी बीमा सेक्टर की एक जानी पहचानी कम्पनी है। एक लम्बे दौर से न्यू इण्डिया इंशोरेंस कम्पनी भारतीय उपभोक्ताओं की भरोसेमंद कम्पनी है। वर्तमान में भी कम्पनी के शेयर की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के शेयर्स में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं।

Also Read- Indore : महापौर भार्गव ने देखा साथियों संग भारत-पाक क्रिकेट मैच, जीत पर मनाया जश्न

आइडीबीआई बैंक के शेयर्स में निवेश से लाभ

आइडीबीआई बैंक के शेयर्स की कीमतों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार के जानकार ऐसे में आइडीबीआई बैंक के शेयर्स में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं और साथ ही निवेश की सलाह इस प्रतिष्ठित बीमा कम्पनी में दे रहे हैं ।