मानस्तम्भ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली घट यात्रा, ग्रेटर बाबा में हुआ आचार्य श्री का मंगल प्रवेश

Ayushi
Published on:

इंदौर : दिगम्बर जैन (Degamber Jain) नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा में 11 फ़ीट उचे नवनिर्मित मानस्तम्भ का वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प.पु.आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी महाराज (ससंघ) के सानिध्य में आज से प्रारम्भ हुआ। आचार्य श्री संघ का कालानी नगर से ग्रेटर बाबा मंगल प्रवेश हुआ। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि मंगल प्रवेश के अवसर पर घट यात्रा निकली जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं केशरिया वस्त्र धारण कर कलश ले कर चल रही थी।

Must Read: नवभारत टाइम्स में संपादक बदले

देव आज्ञा , गुरु आज्ञा ,आचार्य निमन्त्रण के साथ मानस्तम्भ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ हुआ। ध्वजारोहण राजेश -उषा कानूनगो परिवार द्वारा किया गया । मण्डप उद्घाटन चिंतन रश्मि बाकलीवाल परिवार ने किया। मंगल कलश स्थापना शिवा नूपुर जैन (दिल्ली ) ने किया । मंत्रोचार के साथ मानस्तम्भ शुद्धि की गई। अशोक काला व गिरीश वेद ने बताया कि प्रारंभ में अतिथि सर्व अशोक पाटनी ,कैलाश वेद, सुरेंद्र बाकलीवाल ,प्रदीप बड़जात्या , निर्मल सेठी , कमल रावका , मुकेश टोंग्या , नकुल पाटोदी , पिंकेश टोंग्या , संजय पाटोदी , सौरभ पाटोदी , संजय जैन , सुशील गोधा ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा का संचालन अशोक काला ने किया।