Indore News : फिर 7 दिनों तक गूंजेगा गौरव गान, 31 मई को धूमधाम से मनाएंगे अहिल्या बाई जन्मोत्सव

Share on:

*विपिन नीमा*

इंदौर : राजवाड़ा यानी इंदौर का दिल*। यह एक ऐसा धरोहर है जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो जाता है। होलकर राजधराने के इस आलीशान महल की सात मंजिला इमारत इंदौरियों की आखों में बसी हुई है। जीर्णोद्वार के बाद राजवाड़ा पहले से काफी खूबसूरत दिखने लगा है। हाल मेँ आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर शहर में पांच दिवसीय उत्सव मनाया गया था, जिसमें राजवाड़ा मुख्य केंद्र बना हुआ था। इसी क्रम मेँ शहर मेँ एक बार फिर उत्सवी माहौल बनाने की तैयारी चल रही है। इसी माह 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती इंदौर गौरव दिवस के रुप में मनाई जाएंगी। समारोह को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने प्रारंभिक तैयारियां शुरु कर दी है। इंदौर की देवी के जन्मदिन का स्वरूप केसा होगा, आगामी दिनों मेँ अफसरों व जनप्रतिनिधियों की होने वाली बैठक मेँ पूरी रुपरेखा बनाई जाएगी । जीर्णोद्वार तथा कलर के बाद जिस तरह से राजवाड़ा की रौनक और भीड़ बढ़ी है उसको देखते हुए इस बार गौरव दिवस पर यहां (राजबाड़ा ) एक बड़ा आयोजन रखने पर विचार चल रहा है। यह आयोजन सात दिनों का होगा ।
————————————–
कौन कौन से
कार्यक्रम होंगे
बैठक में तय होगे
————————————–
इंदौर गौरव दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर, महापौर समेत अन्य अफसरों के बीच अनौपचारिक चर्चा हो चुकी है। निगम के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई को गौरव दिवस मनाया जाएंगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम होंगे. निगम के अधिकारियों ने बताया इंदौर गौरव दिवस को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। आगामी दिनों में अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों की होने वाली बैठक मेँ आयोजन की पूरी रुपरेखा तय की जाएंगी, जिसमे मुख्य समारोह कहा होंगा, कार्यक्रम स्थल, कौन कौन से कार्यक्रम होंगे आदि पर चर्चा होंगी। अभी बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है । फिलहाल आयोजन को लेकर कुछ भी तय नहीं है ।
————————————–
शाम की चहल-पहल
राजबाड़ा पर देखने
लायक रहती है
————————————–
जिस तरह से राजवाड़ा की रौनक बढ़ी है तब से इसको देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। शाम के समय बच्चे, युवा , महिलाएं , परिजन, यार दोस्त , स्टूडेंट, तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों की चहल – पहल देखने लायक रहती है। राजवाड़ा की शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक यहां का दृश्य विदेश के किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं लगता है। एक जानकारी के मुताबिक इंदौर की ऐतिहासिक इमारत रोज लगभग चार से पांच हजार लोगों के मोबाइल के कैमरों में कैद होता है । राजबाड़ा पर सबसे ज्यादा सेल्फी तथा वीडियो बनाने वालों की होड़ मची रहती है।
————————————–
राजबाड़ा बना शहर
का सबसे बड़ा सेल्फी
पॉइंट,
————————————–
मोबाइल की दुनिया में एक नया फैशन खूब चल रहा हैओर वह है सेल्फी फोटो। सेल्फी का चलन इतना बढ़ गया है की जहां भी अच्छा नजारा दिखा , व्यक्ति सेल्फी लेने में नहीं चुकता है। इन दिनों राजवाड़ा पर शहर का सबसे प्रमुख सेल्फी प्वाइंट बन गया है। राजवाड़ा के मुख्य व्दार के बाहर और अंदर गणेश हाल में सुबह से लेकर रात तक सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रहती है। रोज यहां पर सुबह से लेकर रात तक हजारों लोग सेल्फी लेते देखे जा सकते है।
————————————–
पिछले साल 2022
मेँ ऐसे मना था इंदौर
गौरव दिवस
————————————-
• शासकीय भवनों पर लाइटिंग
• बाजारों में विशेष व आकर्षक लाइटिंग
• घरों के बाहर रंगोली व
दीए लगाए
• कई बाजारों में दुकानदारों ने विशेष ऑफर और डिस्काउंट की व्यवस्था रखी थी
 

ये कार्यक्रम हुए थे
• इंदौर गौरव दिवस 25 से 31 मई 2022 मनाया गया था।
• जल संरक्षण एवं अहिल्यावन आयोजन
• खेलकूद गतिविधियां
• महिला सशक्तिकरण
• कला, साहित्य तथा संगीत प्रस्तुति
• ट्रेडिंग, व्यवसायिक एवं औद्योगिक सशक्तिकरण आयोजन
• स्टार्टअप एवं आंई टी संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।