करोड़ों किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 20वीं किस्त के 2000 रुपए, इन किसानों को लगेगा झटका, नहीं मिलेगा अगला किस्त

मोदी सरकार द्वारा अब तक की योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। जल्दी किसानों को 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

PM Kisan 20th Installments : करोड़ किसानों के लिए राहत भरी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना है। इसके तहत 9 लाख से अधिक किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाते हैं। हर-चार महीने पर तीन समान किस्तों में उन्हें 2000 रुपए का भुगतान किया जाता है।

केंद्र सरकार द्वारा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाती है। यह लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है। जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा अब तक की योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। जल्दी किसानों को 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।

चार महीने पर तीन समान किस्तों में 2000 रूपए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियम अनुसार किसानों के खाते में हर चार महीने पर तीन समान किस्तों में 2000 रूपए भेजे जाते हैं। नियम के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त की राशि दिसंबर से मार्च के बीच होने जारी की जाती है। इस आधार पर अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच उन्हें जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि जून महीने में किसानों के खाते में एक बार फिर से 20वीं किस्त के 2000 रूपए भेजे जाएंगे।

जिन किसानों को योजना की 20 किस्त का लाभ लेना है तो वह ई केवाईसी, भूलेख का सत्यापन, बैंक खाता, आधार से लिंक के साथ ही एनपीसीआई ऑप्शन के तहत कार्य को पूरा कर सकते हैं वरना उन्हें एक बार फिर से किस्त की राशि से वंचित होना पड़ेगा।

इन्हें नहीं मिलेगी राशि 

इसके अलावा फॉर्म भरते समय नाम, पता, आधार संख्या और बैंक नंबर आदि कोई गलती हो तो उसे भी सुधारना सही है वरना राशि अटक सकती है। भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे किसानों को इस बात की सूचना जारी कर दी गई थी। सरकार कि तरफ से आये आदेश के तहत उन्हें Ekyc करवाना है लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक एक केवाईसी का कार्य पूरा नहीं किया है। अगर आप भी उनके सामने शामिल है तो आपको किस्त की राशि नहीं मिलेगी। ऐसे में जल्द से जल्द ई केवाईसी का कार्य पूरा करें। साथ ही भूलेख सत्यापन की प्रक्रिया को भी पूरा करें।