Indore News : लालबाग में शुरू हुए जनजातीय फूड फेस्टिवल में आयुष विभाग ने बांटी निःशुल्क औषधि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 13, 2023

इंदौर : जनजातीय फ़ूड फेस्टिवल के मेले(Tribal Food Festival Fair) में आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा निशुल्क औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग(Department of AYUSH) की पैरामेडिकल स्टाफ मंजू अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए घमासान डाट काम के रिपोर्टर नीरज राठौर को बताया की मेले में 2 दिन में सेकड़ो मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।


मेले में मुख्यता एसिडिटी, उदर रोग, चर्म रोग ,अर्श ,भगंदर ,बवासीर, स्त्री रोग मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, आमवात, संधिवात आदि बीमारियों का परीक्षण किया गया। गंभीर रोगियों को जिला आयुष विंग एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय इंदौर रेफर किया गया। कई मरीजो को आगे फोलोअप की सलाह दी गई।Indore News : लालबाग में शुरू हुए जनजातीय फूड फेस्टिवल में आयुष विभाग ने बांटी निःशुल्क औषधिउल्लेखनीय है की इंदौर में 9 दिवसीय जनजातीय फूड फेस्टिवल मेले का आयोजन 11 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है ये 19 फ़रवरी 23 तक चलेगा। मेले में देशभर के आदिवासी नेताओ का जमावड़ा लगेगा, इसके साथ ही हर क्षेत्र के आदिवासी व्यंजनों के साथ जड़ी-बूटी को जानने का मौका इंदौर के लोगो को मिल रहा है।

Also Read : राठौर रॉयल्स द्वारा करियर काउंसलिंग व सेमिनार 19 फरवरी को, जाने-माने शिक्षाविद करेंगे स्टूडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान

मेले में रोज शाम 7 बजे से स्वास्थ्य को लेकर हृदय, एलर्जी आदि विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ वैद्यों और चिकित्सकों के व्याख्यान होंगे। मेले के पहले दिन हजारों की तादाद में महिला-पुरुष और युवाओं ने इस जनजातीय संस्कृति से जुड़े आयोजन को खूब उत्सुकता और आनंद से निहारा। मेला 19 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा।