इन्दौर : राठौर रॉयल्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कॅरियर काउंसलिंग व सेमीनार का आयोजन रविवार 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे जाल सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के जाने-माने शिक्षाविद् शामिल होकर स्टूडेंट्स को कॅरियर पर मार्गदर्शन के साथ ही सेमीनार देंगे।मयंक राठौर, लोकेंद्र राठौर एवं अमरसिंह राठौर, अमित राठौर ने बताया कि आओ हम भविष्य की बात करें शिर्षक से यह कॅरियर काउंसलिंग व सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल उठता है कि भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए वह अपनी उच्च शिक्षा किस विषय का अध्ययन करते हुए हासिल करें। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में ना केवल विद्यार्थी अपितु माता-पिता भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। उज्जवल भविष्य की नीव रखने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि विद्यार्थी द्वारा सही समय पर सही विषय का चयन किया जाए।इस तरह के सभी सवालों को ध्यान रखकर यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राठौर समाज के स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को लेकर शिक्षाविदों से नि:शुल्क मार्गदर्शन ले सकते हैं। वहीं इस अवसर पर सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् जयंतीलाल भंडारी, गिरजेश राठौर, डॉक्टर संदीप राठौर,नीरज राठौर, विजिता भटोरे अपना उद्बोधन भी युवाओं को देंगे। राठौर समाज के बच्चे व अभिभावकों ने इस सेमीनार में शामिल होने के लिए पंजीयन करा चुके हैं। कॅरियर काउंसलिंग व सेमीनार में राठौर रॉयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी इंदौर द्वारा सर्व राठौर समाज के विद्यार्थीयों को आमंत्रित किया गया है। शिविर की अन्य जानकारियों के लिए लोकेंद्र राठौर (9893079791) एवं अमर जी राठौर (9827740609)से स्टूडेंट्स व अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।
राठौर रॉयल्स द्वारा करियर काउंसलिंग व सेमिनार 18 फरवरी को, जाने-माने शिक्षाविद करेंगे स्टूडेंट्स की जिज्ञासाओं का समाधान
Shivani Rathore
Updated on: