चेहरे से चश्मे के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय, स्किन करेगी बेहद ग्लो

Share on:

आंखो पर चश्मा लगाना इन दिनों काफी कॉमन ट्रेंड बन चुका है. ऐसे में कुछ लोगों की आई साइट कमज़ोर होने की वजह से चश्मा लगाना पड़ता है. तो कई लोग अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए ग्लासेस पहनना काफी पसंद करते हैं. हालांकि अक्सर चश्मा लगाने से चेहरे पर चश्मे के निशान (Spectacle marks) भी बन जाते हैं. ऐसे में चश्में के निशान हटाने के लिए आप कुछ सरल से उपाय आजमा कर ये निशान हटा सकते हैं. इससे आपकी स्किन पर ज्यादा रौनक आ जाएगी.

ग्लासेज के मार्क्स को हटाने के लिए लोग अलग-अलग मार्क्स रिमूवल क्रीम का उपयोग करते हैं. मगर इसके बाद भी चश्मे का निशान पूरी तरह से मिट नहीं जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ मार्क्स रिमूवल टिप्स के बारे में, जिन्हें यूज करके आप अपने चेहरे को सरलता से ग्लोइंग और बेदाग बना सकते हैं.

Also Read – Khelo India 2023 : टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दे रहे एक दूसरे को कड़ी टक्कर, इंदौरी बच्चों की तालियों से गूंजा अभय प्रशाल

संतरे के छिलकों का करें उपयोग

फेस से चश्मे का दाग हटाने के लिए संतरे के छिलकों का उपयोग करना सबसे बेहतर होता है. इसके लिए संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर में आधा चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद स्वच्छ पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरा सुंदर और बेदाग नजर आएगा.

खीरे की सहायता लें

एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर प्रचुर मात्रा में खीरा भी चेहरे के मार्क्स हटाने में सहायक होता है. ऐसे में खीरे को धोकर गोल-गोल काट लें. अब खीरे की स्लाइस को मार्क्स पर रखें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से फेस धो लें. इससे चश्मे का मार्क्स कम होने लगेगा और आपका चेहरा भी नेचुरली ग्लो करेगा.

बादाम का तेल लगाएं

बादाम के तेल को विटामिन ई के कैप्सूल के साथ यूज करना भी बेहद बेस्ट विकल्प माना जाता हैं ऐसे में नियमित सोने से पूर्व बादाम के तेल को मार्क्स पर लगाएं. इससे न केवल स्किन के दाग-धब्बे हटने लगेंगे बल्कि आपके फेस पर भी शाइन देखने को मिलेगी.

नींबू का रस लगाए

नींबू के जूस में उपस्थित विटामिन सी और साइट्रिक एसिड फेस के दाग-धब्बे हटाने में मददगार सहायक होता है. ऐसे में लेमन के जूस को साफ़ पानी में मिला लें. अब कॉटन की हेल्प से इस मिक्सचर को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें. इससे धीमे-धीमे चश्मे का दाग गायब होने लगेगा.