मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक जारी, आज हो सकता है विभागों का फैसला

Meghraj
Published on:

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री नाम की घोषणा के 12 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कल दोपहर को हो गया है। जिसमें कई नए चेहरों को मौका मिला है। आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में हो रही है। इन बैठक में मंत्रियों का अधिकारियों से परिचय कराया जा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल जैसे दिग्गज नेता भी इस मंत्रिमंडल में मौजूद है।

इस मंत्रिमंडल में 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। कैबिनेट बैठक से पहले आज यानी मंगलवार सुबह को सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक में संकल्प पत्र को प्राथमिकता में रखकर लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में चर्चा करेंगे। वह पहले ही सभी विभाग प्रमुखों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को समन्वय के साथ लक्ष्य बनाकर काम करना है। बीजेपी जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने वाली है। इसीलिए अब वह जल्द ही सभी मंत्रियों के विभागों के नाम जारी करने वाली है।