आम आदमी के लिए सुबह सुबह ये बड़ी गुड न्यूज सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जल्द ही सरकार इन सामानों को सस्ता करने जा रही है जिससे महंगाई पर लगाम लगेगी। यहां जानिए कौनसे प्रोडक्ट होने जा रहे हैं सस्ते।
18 फरवरी को GST काउंसिल (GST Council) की 49वीं बैठक होनी है. इस मीटिंग से पहले सभी के दिमाग में यह प्रश्न आ रहा है कि क्या सस्ता हो सकता है और क्या महंगा हो सकता है… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार होने वाली मीटिंग में सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है. इस बार कई उत्पाद पर GST की दरें घटाई जा सकती हैं.
Also Read – IMD Alert : अगले 2 दिनों में इन 12 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
किन प्रोड्क्ट्स पर घट सकती है GST
मीडिया रिपोर्ट्स के द्धारा, मिलेट प्रोडक्ट्स पर सरकार GST घटाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही खुले में बिकने वाले मिलेट प्रोडक्ट्स पर भी GST को समाप्त करने की सिफारिश इस बार हो सकती है. साथ ही साथ पान, मसाला और गुटखे को लेकर भी कई प्रकार की घोषणाएं हो सकती हैं.
किन प्रोडक्ट पर है GST हटाने की सिफारिश
आपको यहां बता दें GST काउंसिल मिलेट से बने हेल्थ प्रोडक्ट पर GST कम कर सकता है. फिटमेंट कमेटी ने मिलेट उत्पादकों पर 18 से 5 फीसदी GST करने की सिफारिश की है. इसके अतिरिक्त जो प्रोडक्ट हेल्थ मिक्स है या फिर प्री पैकेज्ड उत्पादक पर 5 फीसदी GST लगाने का प्रपोजल दिया गया है. वहीं, खुले में बिकने वाले प्रोडक्ट्स को GST मुक्त करने की सिफारिश की गई है.
5 फीसदी GST लगाने की है सिफारिश
गन्ने से बनने वाले उत्पादकों पर GST को 18 से 5 फीसदी करने का प्रपोजल भेजा गया है. पान मसाला के प्रोडक्शन पर GST लगाने की योजना है जो कि अभी क्षमता पर लगता है. GST ट्रिब्युअनल के लिए बनाई गई GOM की सिफारिश पर भी डिस्कस कर सकता है.
पेंसिल पर भी घटेगी GST
fitment committee ने पेंसिल शॉर्पनर पर GST 18 फीसदी से 12 फीसदी करने की सिफ़ारिश की है. इसके अतिरिक्त सीमेंट पर GST के रेट कम करने की सिफारिश को एजेंडे में सम्मिलित नहीं किया गया है. ऑनलाइन गेमिंग की GOM को अभी तक के एजेंडे में स्थान नहीं मिला है. इसके साथ ही MUV को भी SUV की केटेगरी में रखने की सिफ़ारिश पर कोई निर्णय नहीं हुआ हैं।