नकली ग्लूकोस की बिक्री जोरों पर खाद्य तथा औषधि विभाग सोया हुआ है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 7, 2021

इंदौर शहर में बड़े पैमाने पर नकली ग्लूकोस पावडर की बिक्री चल रही है इंदौर खाद्य तथा औषधि विभाग इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर नकली ग्लूकोस पाउडर तैयार किया जाता है और इसकी सप्लाई इंदौर शहर के साथ ही आसपास के जिलों में भी होती है ।

ALSO READ: इंडेक्स के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

इंदौर के खाद्य तथा औषधि विभाग द्वारा इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया जाना साबित करता है कि विभाग के अधिकारियों तथा इंस्पेक्टरों द्वारा नकली ग्लूकोस बनाने वालों से सेटिंग करके पैसा वसूल किया जाता है नकली ग्लूकोस पाउडर के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा पड़ता है

दवाइयों के व्यापार से जुड़े एक व्यक्ति का यह कहना है कि नकली ग्लूकोस पाउडर नाम मात्र की कीमत पर तैयार हो जाता है और इसकी डिजाइन तथा पैकिंग इस तरह से की जाती है कि यह असली लगे इस तरह से इनकी सप्लाई ग्रामीण एरिया से लेकर शहर के पिछड़े इलाकों में भी कर दी जाती है