फर्जी रूप से सीएम हेल्प लाइन का दुरुपयोग कर पैसे की मांग करने वाली महिला के विरुद्ध दर्ज की FIR

Shraddha Pancholi
Published on:

आवेदक रोजगार सहायक मनोज पिता सुखराम खाण्डे निवासी नर्मदानगर बिस्टान नाका खरगोन द्वारा थाना प्रभारी बिस्टान को एक लेखी शिकायत पेश किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि संजना प्रियानी निवासी बेरागढ़ भोपाल द्वारा दिनांक 27.05.2022 को सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 17749913/22 दर्ज कराई गयी थी । शिकायत मे बताया गया की भगवानपुरा महाकाल मंदिर के पास रोजगार ग्यारंटी के तहत बीच नदी मे तलाई निर्माण का कार्य कराया जा रहा है उक्त कार्य मे मजदूरों की मजदूरी न देकर केवल मजदूरी कागजों मे ही दर्शाई जा रही है रोस्टर मे भी कई गड़बड़िया हे जिसकी जांच की जावे तथा रोजगार सहायक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे। उक्त शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भगवानपुरा की गई जिसमे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई।

Must Read– मुख्यमंत्री चौहान ने की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकत, प्रदेश के विकास को लेकर कई मुद्दों पर की चर्चा

जाँच उपरांत शिकायत असत्य पाई जाने पर असत्य शिकायत को बंद कराने के लिए आवेदक मनोज पिता सुखराम खाण्डे द्वारा संजना प्रियानी को कहा गया तो संजना द्वारा मनोज को धमकाया गया और शिकायत बंद कराने के एवज मे अवैध रूप से 20,000/- रुपये की मांग की गई। साथ ही मनोज को बार-बार कॉल करके अपने आप को पत्रकार बताकर मनोज पर पैसे देने के लिए दबाव बनाकर परेशान किया गया, जिससे दबाव मे आकर मनोज द्वारा 5,000/- रुपये संजना को फोन-पे के माध्यम से दिए गये है । 5 हजार रुपए देने के बाद भी उक्त महिला द्वारा बार बार फोन कर पीड़ित को धमकाया गया तब जाकर उक्त सम्पूर्ण मामले के संबंध मे फरियादी मनोज पिता सुखराम खाण्डे निवासी नर्मदानगर बिस्टान नाका खरगोन द्वारा थाना बिस्टान पर आवेदन संजना प्रियानी निवासी बेरागढ़ भोपाल के विरुद्ध दिया गया जिस पर से थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 220/22 धारा 384 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामले की आरोपिया संजना की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जावेगी।