नुसरत जहां क्या अब भी रहेंगी राजनीति में एक्टिव, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 16, 2024

बशीरहाट की पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल की एक्ट्रेस नुरसत जहां ने एक बड़ा खुलासा अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर किया है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए किसी पद के लिए जरूरत नहीं है।

मंगलवार को टीएमसी से लोकसभा चुनाव के टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि जब मैं सांसद थी, तब मुझे जो भी जिम्मेदारियां मिली थीं, उसे मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया था। इसके अलावा लोग क्या सोचते हैं और क्या हुआ, ये दोनों अलग-अलग बातें हैं।

आपको बता दें की 2024 के लोकसभा चुनाव में बशीरहाट सीट से टीएमसी ने नुसरत जहां का टिकट काट दिया था। इस पर उनका कहना है की मुझे पता है कि मैंने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से किया। अभी मैं राजनीति में नहीं हूं, लेकिन फिर भी आप मुझे हमेशा अपने उन सहयोगियों का समर्थन करते हुए देखेंगे जो राजनीति में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की जिस भी पार्टी को जहाँ भी मेरी ज़रूरत पड़ेगी मैं वहां खड़ी रहूंगी और काम करुँगी।