Superman मूवी से 33 सेकंड का किस सीन हटाने पर भड़कीं श्रेया धनवंतरी | सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल

Alok Kumar
Published:

डीसी यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Superman’ भारत में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसमें से 33 सेकंड का एक किसिंग सीन हटा दिया, जिससे न केवल फैंस नाराज हुए हैं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने भी सेंसर बोर्ड की आलोचना की है।

किस सीन कट होने से फैंस में नाराजगी

जेम्स गन द्वारा निर्देशित यह नई ‘सुपरमैन’ फिल्म 11 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई। भारत में भी इसे बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया गया, लेकिन एक रोमांटिक सीन को सेंसर किए जाने के चलते दर्शकों को अधूरा अनुभव मिला। फिल्म में अभिनेता डेविड कोरेन्सवेट और अभिनेत्री राहेल ब्रोसनाहन के बीच एक 33 सेकंड लंबा किसिंग सीन था, जिसे CBFC ने भारतीय दर्शकों के लिए हटा दिया।

श्रेया धनवंतरी ने उठाई आवाज

‘स्कैम 1992’ और ‘चुप’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं श्रेया धनवंतरी ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की। इंस्टाग्राम स्टोरी में एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह क्या बकवास है?” इसके साथ ही उन्होंने कई सवाल उठाए कि थिएटर का अनुभव क्यों बिगाड़ा जा रहा है।

“हमें तय करने दीजिए कि हम क्या देखना चाहते हैं”

श्रेया ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, “वे चाहते हैं कि हम सिनेमाघरों में जाएं, पायरेसी न करें, लेकिन जब थिएटर का अनुभव ही खराब किया जाएगा तो दर्शक क्यों आएंगे? हमें यह तय करने दिया जाए कि हम अपना समय और पैसा किस चीज पर खर्च करना चाहते हैं।”

उन्होंने CBFC पर तंज कसते हुए कहा, “आप हमें बच्चों जैसा ट्रीट कर रहे हैं, और यही वजह है कि लोग ओटीटी की ओर भागते हैं। थिएटर फिल्म देखने का सबसे शानदार माध्यम है, लेकिन आप उसे असहनीय बना रहे हैं।”

Superman मूवी से 33 सेकंड का किस सीन हटाने पर भड़कीं श्रेया धनवंतरी | सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल

मुद्दा सिर्फ एक सीन का नहीं, सोच का है

इस विवाद ने एक बार फिर सेंसरशिप और दर्शकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छेड़ दी है। फैंस और कलाकारों का मानना है कि आज के समय में दर्शक परिपक्व हैं और उन्हें यह अधिकार मिलना चाहिए कि वे खुद तय करें कि उन्हें क्या देखना है।