MP

‘बिग बॉस 16’ की अर्चना गौतम और उनके पिता पर हमला, कांग्रेस हेडक्वार्टर के सामने मारपीट

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 29, 2023

बिग बॉस 16 से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही है। अर्चना ने 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन शुक्रवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनके साथ दूव्यवहार किया गया व उन्हें और उनके पिता के साथ मारपीट भी की।

अर्चना गौतम के पिता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह संसद में महिला बिल पास होने पर पार्टी नेता प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने गए थे। तब उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिसके बाद से वे सदमे में है। आपको बता दें, पॉपुलर मॉडल और बिग बॉस 16 से अपनी पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम यूपी विधानसभा चुनाव में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार रह चुकी है।