Video : ‘बाबा का ढाबा’ में पहुंचा यह फ़ेमस एक्टर, कहा- अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 20, 2020

सोशल मीडिया के जमाने में कौन, कहां, कब, कैसे और किस हाल में वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में दिल्ली का ‘बाबा का ढाबा’ काफी सुर्ख़ियों में आया था. एक वीडियो वायरल होने के बाद कई बड़े स्टार्स ने ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपती की मदद के लिए लोगों से अपील की थी. वहीं मंगलवार को तो बाबा के ढाबे पर एक बॉलीवुड अभिनेता खुद खाना खाने के लिए पहुंच गए.

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने मंगलवार को बाबा का ढाबा में हाजिरी लगाई. अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमे वे बाबा का ढाबा पर देखें जा सकते हैं. उनके साथ अन्य कुछ लोग भी वीडियो में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अपारशक्ति ने लिखा कि, “गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया.”

Video : 'बाबा का ढाबा' में पहुंचा यह फ़ेमस एक्टर, कहा- अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में आप अपारशक्ति खुराना को सुन सकते हैं. वे कह रहे हैं कि, “मैंने अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया है. गौरव आप पर गौरव है हम सबको उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया है. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए.”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अपारशक्ति खुराना जिस गौरव की बात कर रहे हैं, वे वहीं गौरव है जिन्होंने ढाबा के बुजुर्ग दंपती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद देशभर में बाबा का ढाबा को पहचाना जाने लगा था.