‘रोजगार जेनरेशन बोर्ड’ युवाओं को रोजगार के लिए न्यूनतम शुल्क पर देगा प्रशिक्षण, हेल्थ केयर और ड्राइविंग जैसे विषय होंगे शामिल

anukrati_gattani
Published on:

मध्यप्रदेश में अब सरकार का कौशल विकास और रोजगार जेनरेशन बोर्ड राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के लिए दो दर्जन से भी अधिक स्किल्स की ट्रेनिंग देने वाला है। इस ट्रेनिंग की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की होगी। वहीं, इस ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं, इसका लाभ उठाने के लिए इच्छुक युवा इस वेबसाइट ssdm.mp.gov.in  पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पूरे प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Also Read- बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे महासंयोग से इन राशियों की खुलेगी किस्मत, यह लोग होंगे मालामाल

इन सभी ट्रेड में दिया जाएगा प्रशिक्षण

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षणार्थी को ऑटोमोबाइल, आईटी कम्युनिकेशन, हेल्थ केयर, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, इलेक्ट्रॉनिक, हेल्थ केयर, ड्राइविंग, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, टेक्सटाइल, रिन्यूवल एनर्जी, फेब्रिकेशन फर्नीचर्स और फिटिंग, प्लंबिंग रिटेल, टेलीकॉम, सिक्युरिटी, आईटी के साथ-साथ आईटीएस जैसे विषय शामिल रहेंगे।