बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे महासंयोग से इन राशियों की खुलेगी किस्मत, यह लोग होंगे मालामाल

anukrati_gattani
Published on:

शुक्रवार यानी 5 मई 2023 को वैशाख महीने की पूर्णिमा है, सनातन संस्कृति में इस माह की पूर्णिमा का महत्व है। हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा पर हिंदू कैलेंडर के मुताबिक बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता हैं। वहीं, इस बार बुद्ध जयंती के साथ ही साल का पहला चंद्रग्रहण लग रहा है। वहीं, बता दें कि ज्योतिषों के अनुसार 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लग रहा है। चंद्रग्रहण 5 मई को रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 6 मई की आधी रात में 1 बजकर 1 मिनट तक जारी रहेगा। वहीं, इसके साथ ही इस अवसर कई ग्रहों और नक्षत्रों का संयोग देखने को मिलेगा। इस महासंयोग से कई राशियों के लोगों की लॉटरी लगेगी। वहीं, बाकी राशियों के जातकों को कर्म पर फल मिलने की मान्यता बताई है।

Also Read- अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राशियों के खुलेंगी किस्मत 

ज्योतिष शास्त्रों के जानकारों के मुताबिक बुद्ध पूर्णिमा तुला राशि में ही होगी। इस पूर्णिमा में तुला राशि के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। जबकि मेष, सिंह, मकर और कुंभ राशि के लिए यह पूर्णिमा कृपा की बरसात करेगी। वहीं, बाकी राशियों में जातकों को कर्म के अनुसार ही फल की प्राप्ति होगी। वहीं, इस शुभ अवसर पर अगर लोग आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़े होंगे तो उनपर भगवान की असीम कृपा बनी रहेगी। इस अवसर पर बन रहे महासंयोग से सनातन धर्म का उद्धार होगा।

बुद्ध पूर्णिमा स्वाति नक्षत्र 

वैशाख की पूर्णिमा में सिद्धि योग में किए हुतु पुण्य का फल व्यक्ति को अगले जनम में भी मिलता है। वहीं, संयोग से स्वाति नक्षत्र बुद्ध पूर्णिमा पर है। बता दें कि स्वाति नक्षत्र बाकी सभी नक्षत्रों से खास माना जाता है। इस नक्षत्र में पुण्य करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वहीं, इसी नक्षत्र में आसमान से समुद्र पर बूंदों के गिरने से मोती बनता है। इसके साथ-साथ शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के होने से इस दिन की महत्वता और बढ़ गई है। क्योंकि शुक्रवार महालक्ष्मी का दिन होता है। वहीं, अगर महालक्ष्मी का निमित्त पूजा पाठ करते है, दीपक लगाते है और देवी का अनुष्ठान भी करते है। इससे माता लक्ष्मी की सदेव कृपा बनी रहती है।

 

इस आलेख की जानकारी का के सटीक होने का दावा हमारी संस्थान नही करती है।