भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब से कुछ ही महीने बाकि है और अब राजनीतिक हलचल भी देखने को मिल रही है। सभी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
‘AAP’ ने भी अपनी कमर कसते हुए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में एक के बाद एक दिग्गज नेताओं के मध्यप्रदेश दौरे भी जारी है। चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज MP की धरती पर पहुंच रहे है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दशहरा मैदान पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि अब ये सिलसिला चुनाव होने तक ऐसा ही जारी रहेगा। अब राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को देखते हुए सभी अलर्ट मोड पर है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार तैयारियों में जुटा है। 25 मार्च को अमित शाह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पहुंचने वाले है। इसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था के लिये 2700 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पुलिस और प्रशासनिक अमला व्यवस्थायें बनाने में जुटा हुआ है। यहां गृहमंत्री अमित शाह आमसभा को संबोधित भी करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, छिंदवाड़ा में 8 लाख से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।