आयुष्मान लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत, Whatsapp पर मिलेगा बैलेंस अपडेट, सीएम करेंगे लॉन्च

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 12, 2025

मध्यप्रदेश के आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। आज मंगलवार को राज्य में “आस्क आयुष्मान” चैटबोट को लॉन्च किया जाएगा। यह चैटबोट सप्ताह के सातों दिन, दिन-रात 24 घंटे काम करेगा। इसके माध्यम से लाभार्थी अपने मोबाइल फोन पर आसानी से यह जानकारी ले सकेंगे कि उनके आयुष्मान वॉलेट में पांच लाख रुपये के बीमा कवर में से कितनी राशि शेष है। इस कदम से योजना के लाभों तक पहुंच और भी आसान और पारदर्शी हो जाएगी।

सीएम करेंगे शुभारंभ

इस सुविधा का शुभारंभ राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बैतूल, पन्ना, धार और कटनी में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। इससे प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को मजबूत बनाने और ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

चैटबोट से मिलेंगी ये सेवाएं

“आस्क आयुष्मान” चैटबोट के जरिए कार्डधारक कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे जैसे:

1. आयुष्मान वॉलेट बैलेंस की जानकारी – पांच लाख रुपये के वार्षिक बीमा कवर में से अब तक कितना खर्च हो चुका है और कितना शेष है, यह सीधे मोबाइल पर पता लगाया जा सकेगा।

2. नजदीकी अस्पताल की लोकेशन – चैटबोट बताएगा कि लाभार्थी के आस-पास कौन से अधिकृत अस्पताल उपलब्ध हैं, जहां आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराया जा सकता है।

3. इलाज से जुड़ी विस्तृत सुविधाएं – किस तरह के उपचार और प्रक्रियाएं आयुष्मान कार्डधारकों को मुफ्त मिलेंगी, यह भी चैटबोट के माध्यम से पता चल सकेगा।