महादेव ऐप मामले में ईडी का बड़ा दावा, कहा – प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए

Deepak Meena
Published on:

पिछले कुछ दिनों से ईडी द्वारा लगातार महादेव ऐप मामले में जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसमें कई सिलेब्रटियों के नाम भी शामिल है, लेकिन इस बीच ईडी का बड़ा दावा सामने आया है। महादेव ऐप मामले को लेकर ईडी ने कहा है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी का यह बड़ा दावा उस समय सामने आया है जब आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। महादेव ऐप मामले में ईडी द्वारा लगातार बारीकी से जांच की जा रही है जांच निरंतर जारी है, जिसमें आए दिन कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है।