गणेशोत्सव के दौरान निम्नानुसार रहेगी खजराना गणेश मंदिर में यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 6, 2024

इंदौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खजराना गणेश मंदिर में इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर्व पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुँचेंगे इसे ध्यान में रखते हुए दिनाँक 7 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 तक आमजनों के सुगम यातायात हेतु यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा रूट प्लान तैयार किया गया है-

● खजराना गणेश मंदिर के लिए जाने हेतु वाहन चालक खजराना चौराहा से सर्विस रोड होते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर, गणेशपुरी मेंन रोड, गोयल विहार रेनबसेरा टी से मंदिर एंट्री गेट होते हुए मंदिर परिसर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।

● दर्शन करने के पश्चात वह मंदिर पार्किंग परिसर से कालका माता मंदिर गेट से बाएं मुड़कर गणेश मंदिर तिराहा, पीपल चौराहा से खजराना चौराहा पहुंच सकेंगे।

● जिन वाहन चालकों को खजराना गांव में जाना है वह खजराना चौराहे से गोया रोड होते हुए जा सकेंगे इसी प्रकार जिन्हें खजराना चौराहा की ओर आना है वह जमजम तिराहा, मन्नत जनरल स्टोर से गोया रोड वाले मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।

● बंगाली चौराहा से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की ओर सर्विस रोड पर वाहनों का आना वर्जित रहेगा।

●खजराना चौराहा, गोया रोड से स्टार चौराहा की ओर तथा पीपल चौराहा से खजराना की ओर सिटिबसो का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।

सभी नागरिकों से अपील है कि परिवर्तित मार्ग से आवागमन करना अधिक सुविधाजनक रहेगा। कृपया यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।