मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश के सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, एन बीरेन सिंह, यानथुंगो पैटन, कॉनराड संगमा को न्योता दिया गया है।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस समारोह को लेकर मिली है उनके अनुसार बताया गया है कि, समारोह के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, खासकर यादव के गृहनगर उज्जैन से इकट्ठा होंगे।।
बता दें कि, 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीट हासिल करते हुए भारी बहुमत के साथ एक बार फिर जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, जो कि 11 दिसंबर सोमवार को खत्म हुआ और उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ.मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है, जो कि कल शपथ लेने वाले हैं।