घर बैठे ही ऐसे करें आधार कार्ड में कोई भी अपडेट, लेकिन ये रखें ध्यान

Piru lal kumbhkaar
Published on:
UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक ट्वीट कर कहा है कि अब आप घर बैठे भी अपने आधार कार्ड की किसी भी गलती में सुधार कर सकते हैं। और जन्म तारीख घर बैठे अपडेट कर सकते हैं।
हालांकि UIDAI(Unique Identification Authority of India) के अनुसार केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा।

must read: Lock down जैसे बनें हालात : स्कूल तो हो गए बंद, अब लिया ये बड़ा फैसला

इस ट्वीट के साथ UIDAI ने एक फोटो भी अटैच किया है। जिसमें लिखा है, की अब सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर क्लिक करना होगा। अब इसके बाद अपने 12 अंक के आधार संख्या लिखनी होगी। और फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं लेकिन आधार से जुड़ी इन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना जरूरी हैं।
अगर आप सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf