दिवाली के पटाखों ने ली जान, बाप-बेटे के उड़े परखचे

Akanksha
Updated on:

नई दिल्ली। देश में दिवाली (Diwali) का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच पुडुचेरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दीपावली के मौके पर खुशियां मनाने जा रहे एक बाप-बेटे की पटाखों में विस्फोट से मौत हो गई। जिसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। एक व्यक्ति स्कूटर पर देसी पटाखे लेकर बेटे के साथ घर जा रहा था तभी पटाखों में जोरदार विस्फोट होने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली पर पुडुचेरी का रहने वाले कलई अरसन अपने 7 साल के बेटे प्रदीप के साथ पटाखे लेकर स्कूटर से घर लौट रहे थे।

ALSO READ: IND Vs NZ: टेस्ट मैच में रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी, कोहली को मिलेगा आराम

उसी दौरान पटाखों में जोरदार विस्फोट हुआ यह धमाका इतना तेज था कि स्कूटर समेत उस पर सवार पिता-पुत्र के परखचे उड़ गए। साथ ही इस विस्फोट में सड़क से गुजर रहे 3 अन्य लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना के तुरंत बाद विल्लुपुरम जिले के डीआईजी पांडियन मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल भेज दिया हालांकि वे कलई अरसन और उनके बेटे प्रदीप को नहीं बचा सके। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।