IND Vs NZ: टेस्ट मैच में रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी, कोहली को मिलेगा आराम

Akanksha
Updated on:

IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के बाद अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसी कड़ी में अब एक सबसे बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली को अब आराम दिया जा रहा है। साथ ही विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी आराम कर सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों की माने तो, रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में कप्तान रहेंगे और पहले टेस्ट में भी वही कप्तानी करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि, टी-20 सीरीज (T20 series) में केएल राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे साथ ही टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान रहेंगे। बता दें कि, विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की ये पहली टी-20 सीरीज होगी। इसी सीरीज में टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ भी बतौर कोच रहेंगे गौरतलब है कि, इन्होने रवि शास्त्री की जगह ली है।

ये भी पढ़ें – इंदौर में तैयारी की जा रही दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम, प्रदेशभर से बुलाए गए आवेदन

सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। सिलेक्टर्स की बैठक में ये फैसला हो चुका है, बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। सिलेक्टर्स की ओर से जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।

आपको बता दें कि कयास लगाए जा रहे थे कि सीनियर्स खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले 6 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली को टी-20 के अलावा एक टेस्ट मैच में भी आराम दिया जा सकता है।