इंदौर। वर्षा जनित परिस्थितियों को देखते हुए अब चार दिसंबर को पातालपानी में होने वाला कार्यक्रम इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ही होगा। जिला प्रशासन ने इस बाबत तैयारी प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि पातालपानी के लिए तैनात सभी अधिकारी नेहरू स्टेडियम में व्यवस्था हेतु निर्देशित कर दिए गए हैं। कलेक्टर DIG और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नेहरू स्टेडियम का मौक़ा मुआयना भी कर लिया है।
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन 4 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में इंदौर जिले के पातालपानी में किया जायेगा। उक्त आयोजन के सफल संचालन हेतु संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग इंदौर में बनाया गया है। कंट्रोल रूम 3 दिसम्बर 2021 से कार्य समाप्ति तक 24 घंटे सतत् कार्यशील रहेगा। उक्त कंट्रोल रूम के लिये संभागीय उपायुक्त इंदौर बृजेश पांडे (मोबाइल नंबर 98938-00336) को प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी के सहयोग हेतु नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक राजीव निगम (मोबाइल नंबर 94251-56100) की ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम में इंदौर विकास प्राधिकरण के उपयंत्री दिनेश गोयल, अतुल मेहता, विवेक वाडिया, राकेश सराफ एवं कैलाश चंद्रवाल सहित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर के कम्प्युटर ऑपरेटर अंकित तिवारी, नारायण वर्मा एवं दिपक मण्डलाई की भी ड्यूटी लगाई गई है।