संभागायुक्त ने भीकनगांव बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना के संबंध में CEO से मांगा साप्ताहिक माइक्रो प्लान

Share on:

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत 14 दिसम्बर को इंदौर संभाग के खरगोन जिले में की गई घोषणाओं की संभागायुक्त ड़ॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा वीसी के माध्यम से आज समीक्षा की गई। भीकनगांव बिंजलवाड़ा माइक्रो सिंचाई परियोजना को पूर्ण कराने के मामले में गूगल मीट के माध्यम से जीवीपीआर कंपनी के सीईओ श्रीधर रेड्डी से साप्ताहिक माइक्रो प्लान मांगा गया है। वीसी में सम्बंधित परियोजनाओं के कार्यपालन यंत्री और अधीक्षण यंत्री, बिंजलवाड़ा परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर रामानुज ऐलू, खरगोन सीएमओ प्रियंका पटेल व अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े।

Also Read : MRP से महंगी मदिरा बेचना पड़ा भारी, 2 दुकानों के लायसेंस निलंबित

बिस्टान परियोजना के कार्यपालन यंत्री को कार्य में गति लाने के दिये निर्देश
संभागायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान बिस्टान परियोजना के कार्यपालन यंत्री परस्ते ने बताया कि परियोजना में 2074 बॉक्स लगा दिए हैं। अब सिर्फ 70 बॉक्स लगाना शेष है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री से कहा कि आपने पिछली बैठक में 80 बॉक्स लगाया जाना शेष बताया गया था, 20 दिनों में 10 बॉक्स ही लगाये हैं। उन्होंने निर्देश दिये गये कार्य में गति लायें और समयावधि में कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि इस परियोजना को पूर्ण कराने के लिए एक-एक किसान से बात करने के बाद प्रगति कराई जाएगी।

Also Read : ‘वामा साहित्य मंच’ की नई कार्यकारिणी गठित, इंदु पाराशर अध्यक्ष, शोभा प्रजापति सचिव मनोनीत

बलकवाड़ा उदवहन सिंचाई का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण होगा
बलकवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना के एसडीओ शिवहरे ने वीसी में जानकारी देते हुए बताया कि 500 हेक्टेयर क्षेत्र में 31 जनवरी तक टेस्टिंग के बाद पानी पहुँचाया जाएगा। पूरे 2200 हेक्टेयर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता 31 मार्च तक पूर्ण करने की बात कही गई। इन परियोजनाओं के अलावा वीसी के माध्यम से संभागायुक्त ड़ॉ. शर्मा ने नवग्रह मंदिर के कॉरिडोर, रावेरखेड़ी के उन्नयन, नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना और इंदौर-इच्छापुर हाइवे के कार्यों की भी जानकारी ली गई। नवग्रह मंदिर कॉरिडोर के विषय में सीएमओ पटेल ने बताया कि आर्किटेक्ट के टेंडर मंगवाए गए थे जो प्राप्त हो गए हैं। प्रोजेक्ट रिपोर्ट एक माह में प्राप्त कर पुनः टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी।