Indore News : बीएलओ के साथ लूट करने वाला जिला बदर बदमाश पकड़ाया

Share on:

इन्दौर (Indore News) : शहर में चोरी एवं लुट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं बदमाशों की धरपकड़ कर माल की बरामदगी हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

थाना बाणगंगा इन्दौर के द्वारा उक्त क्रम में जिला बदर बदमाश विशाल उर्फ छोटु एवं उसके साथी रोहित कुशवाह को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी, लुट व अन्य वारदाते कबुली। थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 25.09.2021 को शाम 07 बजे अज्ञात बदमाशों के द्वारा यशवंत पिता विश्राम मालवीय निवासी 89/3 सबीन नगर इन्दौर की मो.सा. होण्डा शाईन रजि. नंबर MP09VF5878 को भवानी नगर से चोरी कर लिया गया, जिसके संबंध में फरियादी को रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 1371/2021 का पंजीबद्ध किया गया ।

दिनांक 25.09.2021 को शाम को 09 बजे नगर निगम बीएलओ सन्तोष पिता घीसालाल वर्मा निवासी 26 काशीपुरी एमआर 10 इन्दौर को एचआर ग्रीन्स होटल के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा चाकु से डराया गया एवं फरियादी को एक्सीडेंट का बोलकर अवैध रुप से 10,000 रुपये मांगे एवं फरियादी से उसका एटीएम एवं उसका पर्स लुट लिया एवं फरियादी के एटीएम से 10,000 रुपये निकाल लिये । फरियादी द्वारा अज्ञात बदमाशो के पास नें काले रंग की मोटरसाईकिल नंबर सिरीज 5878 की होना बताया एवं वारदात के समय अज्ञात बदमाशों के द्वारा प्लोरोसेंट जैकेट एवं लंबी सफेद डांगरी पहन रखी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1380/2021 पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा फरियादी संतोष वर्मा के द्वारा बताये हुलिये के अनुसार नकाबपोश लंबी सफेद डांगरी पहने बदमाश एवं फ्लोरोसेंट जैकेट पहने बदमाश की तलाश पतासाजी प्रारंभ की । बदमाशों के द्वारा एटीएम से पैसे निकालते समय के फुटैज प्राप्त किये गये एवं बदमाशों के हुलिये के अनुसार एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन के आधार पर उक्त घटनाओं का खुलासा करते हुए जिला बदर बदमाश 01. (1) विशाल चौहान उर्फ छोटू पिता राजेश चौहान उम्र 22 साल निवासी 375/2 भवानी नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर, एवं उसके साथी (2) रोहित कुशवाह पिता तीरथ कुशवाह उम्र 19 साल निवासी भवानी नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया ।

बदमाश विशाल चौहान बाणगंगा क्षेत्र का आदतन बदमाश है जिसके जिसके विरुद्ध कुल 09 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने से जिला बदर की कार्यवाही की जाकर 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था । जिला बदर बदमाश विशाल चौहान के द्वारा जिला बदर अवधि के दौरान् जिला बदर आदेश का उल्लंघन किया गया एवं अपने अपराधिक साथी रोहित कुशवाह के साथ मिलकर दिनांक 25.09.21 को शाम को भवानी नगर से मो.सा. होण्डा शाईन रजि.नंबर MP09VF5878 चुराई एवं बाद में उक्त मो.सा. से बीएलओ संतोष वर्मा के साथ में घटना की ।

बदमाश विशाल उर्फ छोटू और उसके साथी रोहित कुशवाह से चोरी की मो.सा. होण्डा शाईन रजि. नंबर. MP09VF5878 जप्त की गई एवं बीएलओं संतोष वर्मा का पर्स, एटीएम, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी जप्त किये गये। बदमाशों के द्वारा घटना के समय पहने हुए कपडे फ्लोरोसेंट जैकेट एवं सफेद डांगरी भी जप्त की गई। जिला बदर बदमाश विशाल चौहान उर्फ छोटु को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत भी गिरफ्तार कर जिला बदर उल्लंघन का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपीयों से क्षेत्र में की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि स्वराज डाबी, सउनि नुह कुजुर, प्रआर 1691 राजीव यादव, आर 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर 1199 राजकुमार चौबे का सराहनीय योगदान रहा ।