इंदौर: इंदौर में एक बार फिर अवैध जमीन कब्जे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई की गई है जिसमे शहर के चर्चित रंगून गार्डन को जिला प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था। बता दें कि यह गार्डन महालक्ष्मी नगर के 49 प्लाटों को अवैध रूप से जोड़कर बनाया गया था, जिसे लेकर पीड़ितों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी की थी, और उसके बाद उक्त जमीन से रंगून गार्डन का कब्जा 2 दिन में हटाने का जिला प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था, और अब जिला प्रशासन ने गार्डन ज़मीन को सरेंडर करवा लिया है।
बता दें कि जिला प्रशासन की कार्रवाई के तहत अब रंगून गार्डन के संचालकों ने यहां से अपना सामान समेटना प्रारंभ कर दिया है। आज शाम तक यहां से रंगून गार्डन के संचालक अपना पूरा कब्जा हटा लेंगे। 49 प्लाट पर कब्ज़ा कर 70 हजार वर्ग फीट जमीन पर रंगून गार्डन बनाया गया था जिसमे शादियों व् अन्य समारोह के आयोजन संचालित किये जाते थे।