Indore News : जिला न्यायालय में आदेशिका वाहकों को बांटे मोबाइल

Share on:

इंदौर : प्रधान जिला न्यायाधीश श्री डी.के .पालीवाल द्वारा नेशनल सर्विस और ट्रैकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस (एनएसटीईपी) के अंतर्गत जिला न्यायालय इंदौर में पदस्थ आदेशिका वाहकों को मोबाइल फोन्स का वितरण किया गया है।

इसी महीने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं अध्यक्ष, ई कमेटी सुप्रीम कोर्ट डॉ. डी.वाय. चंद्रचूड द्वारा जिला न्यायालयों के लिए नेशनल सर्विस और ट्रैकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस (एनएसटीईपी) का उद्घाटन किया गया था, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा 1100 स्मार्ट फोन्स आदेशिका वाहकों के लिए क्रय किए गए हैं तथा 1300 स्मार्ट फोन्स क्रय करने हेतु टेंडर जारी किया गया है।

नेशनल सर्विस और ट्रैकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस (एनएसटीईपी) एक सराहनीय पहल है, जिससे फर्जी तामिली की संभावना नगण्य हो जाएगी। ऐप के माध्यम से उक्त प्रोसेस (समन/नोटिस/वारण्ट आदि) पीडीएफ फॉर्म में आदेशिका वाहक संबंधित व्यक्ति को दिखाएगा, उसके हस्ताक्षर ऐप में करवाएगा, उस व्यक्ति की फोटो लेगा, अपनी जीपीएस लोकेशन सेव करके सभी डिटेल अपलोड करेगा। तदनुसार भौतिक दूरस्थता एवं कोरोना रोकथाम के समस्त निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।