मोनोकनी तस्वीर को शेयर कर ट्रोल हुई दिशा पाटनी, देखें तस्वीर

Ayushi
Published on:
disha patani

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में एक दिशा पाटनी एक बार फिर चर्चा का मुद्दा बन गयी अपनी हॉट तस्वीरों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिशा अक्सर इंटरनेट पर बोल्ड पिक्स का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं। दिशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनोकनी पहने हुए बेहद सेक्सी और दिलकश अंदाज में तस्वीर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CFG7m98grJq/

दरअसल, टाइम पहले शेयर की इस तस्वीर को लाखो से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसी भी कौनसी तस्वीर दिशा ने शेयर की है जिसको देखने के बाद फैंस मदहोश हो गए है तो चलिए आज हम आपको बताते है दिशा की वो खूबसूरत सेक्सी तस्वीरें।

https://www.instagram.com/p/CF9cHivAU7z/

इस तस्वीर में दिशा ने येलो मोनोकनी पहनी हुई है। लेक‍िन तस्वीर साफ नहीं होने की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। आपको बता दे, इस तस्वीर में दिशा सेक्सी पोज देती नजर आ रही है। वो जहां खड़ी है इसके पीछे हरियाली नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CEt3DQJAJwM/

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया पर मजाक‍िया अंदाज में जिराफ की इमोजी जरूर डाली है। कुछ ट्रोलर ने उन्हें उनकी तस्वीर ब्लर होने की वजह से उन्हें ट्रोल कर दिया है। किसी ने कहा कि अच्छा फोन इस्तेमाल करते, तो किसी ने उन्हें फोन चेंज करने की सलाह दे डाली है।

https://www.instagram.com/p/CDqjXJZA-iL/

वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि सस्ते फोन से फोटो खींची है। कुछ लोगों ने दिशा की तारीफ भी की है। आपको बता दे, दिशा सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे हॉट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CC5xlkwAcAa/

उनके काम की बात करें तो दिशा ने हाल ही में सलमान के साथ उनके डांस नंबर ने काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर प्रभु देवा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे।