इंदौर के सिंधी समाज का गौरव तब और अब बड़ गया जब इंदौर सांसद के अतिप्रिय शिष्य और जेलरोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप माटा को लायंस क्लब इंटरनेशल ने इंदौर सिटी क्लब का अध्य्क्ष नियुक्त कर सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में होटल क्राउन पैलेस में शपथ ग्रहण कराई।
नव नियुक्त अध्य्क्ष दिलीप माटा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापन समारोह में पधारे अपने राजनीतिक गुरु सांसद जी का आशीर्वाद लेकर इंदौर में समाज सेवा में लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों को पूरे जोश से पूरा करने की शपथ ली, पूर्व निवृतमान अध्य्क्ष लायन दिनेश रणधर एवम अंशुमन पाठक जी ने बताया कि होटल क्राउन पैलेस में लायंस इंटरनेशनल के केबिनेट सेक्रेटरी विकास गुप्ता, इंटरनेशनल ट्रेनर मनिंदर सिंह चंडोक, एस पी नामदेव एवम अन्य लायन पदाधिकारियों के समक्ष सांसद की गरिमामय उपस्थिति में लायन नीतू असाटी सचिव पद हेतु, और लायन आदित्य जोशी कोषाध्यश पद हेतु और लायन आशीष चौकसे वाइस प्रेसिडेंट हेतु नियुक्त हुए, लायन विजय भारद्वाज जी ने सांसद के हाथो ट्रैफिक एवरनेस के पोस्टर का विमोचन कराया, जेलरोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन से महेश पंजवानी सभी पदाधिकारियों के साथ , एकता ग्रुप अध्यक्ष लालचंद टी वाधवानी, गगन खुबानी , विनोद व्यास एवम नरेश फुंदवानी सपत्नीक, किशोर परयानी ,चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन सुरेश वाधवा एवम इंदौर के जानेमाने लायन्स गण के साथ कई समाजसेवी शामिल हुए।