बछड़े को मारकर खाने वाला था बाघ, तभी गाय ने आकर एक झटके में बदल दिया पूरा खेल

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 11, 2025

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के राजा बाघ से एक गाय अपने बछड़े की जान बचाती नजर आती है. वीडियो की शुरुआत एक खुले मैदान से होती है, जहां कुछ गायें और उनका एक बछड़ा चरते दिखाई देते हैं. तभी अचानक झाड़ियों से एक बाघ निकलकर मैदान की ओर दौड़ता है. बड़ी उम्र की ज्यादातर गायें बाघ को देखकर भाग जाती हैं, लेकिन बाघ की नजर छोटे बछड़े पर टिक जाती है.

बछड़े पर टूट पड़ा शिकारी

बाघ बिजली की गति से बछड़े की ओर दौड़ता है. बछड़ा इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार बाघ उसे पकड़ लेता है. इस मोड़ पर लगने लगता है कि बछड़े की जान अब नहीं बच पाएगी. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है.

गाय की बहादुरी ने पलटा पूरा दृश्य

जैसे ही बाघ बछड़े को दबोचता है, उसी वक्त एक गाय, जो शायद उसकी मां थी, दौड़ती हुई बाघ की ओर आती है. बिना एक पल की देरी किए वह सीधे बाघ पर हमला कर देती है. बाघ कुछ पल के लिए चौंकता है और फिर खुद को खतरे में समझकर बछड़े को छोड़कर वहां से भाग जाता है. गाय फिर बछड़े को अपने पास लेकर सुरक्षित स्थान की ओर ले जाती है. इस बहादुरी को देखकर किसी का भी दिल भर आए.

सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “एक मां की हिम्मत बाघ से भी बड़ी होती है.” इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक और शेयर किया है. लोग कमेंट में गाय की ममता और साहस की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन बार-बार वायरल हो रहा है क्योंकि यह हमें बताता है कि मां की ममता किसी भी खतरे से बड़ी होती है, चाहे वो बाघ ही क्यों न हो.