MP: सनातन पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, विरोधियों को रावण के खानदान का बताया

bhawna_ghamasan
Published on:

MP: आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विमान से खंडवा हवाई पट्टी पर पहुंचे। हवाई पट्टी से धीरेंद्र शास्त्री का काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हो गया।

दरअसल, मध्य प्रदेश से खंडवा जिले के हरसूद में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। शनिवार को श्रद्धालु वहां कथा श्रवण करेंगे। रविवार को बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में पहुंचकर लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपनी परेशानियों का समाधान जानेंगे।

आपको बता दें, खंडवा से हरसूद की ओर रवाना होने के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना काफिला बीच में रोककर पत्रकारों से बात की सनातन धर्म को लेकर पिछले कई दिनों हुई राजनीति पर भी उन्होंने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो, इसलिए हम यहां आए हैं’ सनातन पर कटाक्ष करने वालों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह सब रावण के परिवार के हैं।