चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, परशुराम जयंती के आयोजन में CM शिवराज भी हुए शामिल

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्में और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। कई लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं, तो कई लोग उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री आए दिन ऐसे बयान देते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। आज परशुराम जयंती के मौके पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

जैसे ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शस्त्री का रोड शो शुरू हुआ, हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके आसपास पहुंच गए। गुफा मंदिर में परशुराम जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया है। आज सुबह लालघाटी से गुफा मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ भव्‍य शोभायात्रा निकाली गई। इस उत्सव में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए।

Also Read – CM शिवराज ने घायल युवक को देखकर रुकवाया काफिला, उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचे जहा उनका स्वागत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने फूल मालाओं के साथ किया। एयरपोर्ट से गुफा मंदिर तक उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बागेश्वर धाम की एक झलक पाने के लिए लोगों ने पेड़ों पर चढ़ गए। परशुराम जयंती के मौके पर गुफा मंदिर परिसर में स्‍थित भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की गई।