हिंदू राष्ट्र पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री, कहा सनातन हिंदू राष्ट्र से दिक्कत वाले दूसरे देश जाएं

Share on:

मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं वह अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं लेकिन उन्होंने मंगलवार को एक और बड़ा बयान दिया है दरअसल बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहां, जब हिंदुस्तान में हिंदू रहते हैं तो इसे हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं कहे जिसको सनातन हिंदू राष्ट्र से दिक्कत है वह दूसरे देश जाए।

हिन्दू राष्ट्र का निर्माण आवश्यक

उन्होंने कहा भारत एक निरपेक्ष राष्ट्र है, धर्म निरपेक्ष नहीं है। इसलिए हिन्दू राष्ट्र का निर्माण आवश्यक है। सभी हिंदुओं से एकजुट होने और हथियार उठाने की अपील करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, अगर आत्मरक्षा के लिए बुलडोजर चलाना गलत है, तो वे अपनी रक्षा कैसे करेंगे? हम हत्या की बात नहीं कर रहे हैं। हमने किसी को कानून हाथ में लेने के लिए भी नहीं कहा है। हमारे देवताओं के हाथ में हथियार रहते हैं।

आरोप लगाने वालों से कोई दिक्कत नहीं

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि उन्हें आरोप लगाने वालों ने तो भगवान राम को भी नहीं बख्शा था तो फिर वे हमें कैसे छोड़ेंगे। हमें आरोप लगाने वालों से कोई दिक्कत नहीं है। कहने को तो लोग मीडिया को भी बिकाऊ कह देते हैं, पर हकीकत कुछ और ही है। हमें सिर्फ सनातन से मतलब है।

Also Read : विद्यार्थियों को लगा बड़ा झटका, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी सेप्लीमेंट्री कॉपी

देश बाबर का नहीं है, यह देश रघुवर का है

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश बाबर का नहीं है, यह देश रघुवर का है. भारत में सभी को बोलने की आजादी है। अगर किसी की भावना भड़क रही है, तो बाम लगाना चाहिए। जो यहां आता है उसे आश्रय मिलता है क्योंकि हम वासुदेव कुटुम्पकम की बात करते हैं। हम किसी को बाध्य नहीं करते।