धार: मुस्तैदी से बनाई जा रही है नहर, सीएम शिवराज लगातार ले रहे हैं स्थिति की जानकारी

diksha
Published on:

धार: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीपीडब्ल्यूडी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न एजेंसियों और विशेषज्ञों से निर्माणाधीन बांध से लोगों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रशासनिक अधिकारियों, कलेक्टर खरगोन एवं कलेक्टर धार और से भी चर्चा की।

Must Read- धार: डैम में लगातार जारी है आपदा प्रबंधन का कार्य, हेलीकॉप्टर से की जा रही है बांध और गांवों की निगरानी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। पुलिस के अमले द्वारा आम जनता के सहयोग के लिए तैनात रहने को कहा। मुख्यमंत्री चौहान ने ईएनसी जल संसाधन और अन्य अभियंताओं से भी चर्चा की। तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन बांध के जलभराव क्षेत्र से नियंत्रित ढंग से नहर बनाकर बांध से नदी तक पानी सुरक्षित तरीके से ले जाने का कार्य किया जा रहा ताकि कोई हानि न हो और यह कार्य सफल हो, इसके लिए मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है।