गुजरात के भक्त ने बाबा महाकाल को अर्पित किया 1300 ग्राम चांदी का चौरस

Share on:

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की दानशीलता का एक अनोखा उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है। मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं, जिसमे कुछ भक्त ऐसे भी होते है जो महाकाल भगवान को चढ़ावा चढ़ाते है।

आज गुजरात के अहमदाबाद से दर्शन करने पहुंचे भक्त भरत भाई पटेल ने भगवान श्री महाकाल को 13 नग चांदी के बिस्किट अर्पित किए। इन बिस्किटों का कुल वजन 1300 ग्राम है। भक्त भरत भाई पटेल की इस नेक पहल की मंदिर प्रबंध समिति और अन्य भक्तों ने सराहना की।

बता दें कि, मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मूलचंद जुनवाल ने दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया। मंदिर के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने बताया कि यह दान मंदिर के विकास और भक्तों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

महाकालेश्वर मंदिर दान पर निर्भर:

गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर में निःशुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा जैसी अनेक सुविधाएं दान से ही चलती हैं। मंदिर प्रबंध समिति समय-समय पर भक्तों को दान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।