माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय को मिला नया कुलगुरु, विजय मनोहर तिवारी संभालेंगे पद, 4 वर्ष का होगा कार्यकाल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 11, 2025

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के नए कुलगुरु के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी की नियुक्ति की गई है। जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष हैं, की स्वीकृति के बाद आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय में यह पद पिछले छह महीनों से रिक्त था। विजय मनोहर तिवारी पूर्व में मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं और पत्रकारिता में 25 वर्षों का अनुभव रखते हैं। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं। उनका कार्यकाल कुलगुरु के रूप में चार वर्षों तक रहेगा।