12-14 फरवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 20 फरवरी से बढ़ेगी गर्मी, जानें IMD का ताजा अपडेट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 12, 2025

प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, प्रदेश में 20 फरवरी के बाद ठंड का असर कम हो जाएगा, जिससे दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने की आशंका है। मध्य प्रदेश में मंगलवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से अस्थायी राहत मिली है।


मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना है। साथ ही, तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के चलते खजुराहो, उमरिया, रीवा, सतना, जबलपुर, राजगढ़, अनूपपुर, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, नीमच और टीकमगढ़ में तेज हवाएं और बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से प्रदेश में ठंड का एक और दौर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

20 फरवरी से तापमान में भी बदलाव होगा

आज बुधवार को सुबह हल्की ठंड देखने को मिली। वहीं, दिन में तेज धूप खिलेगी। साथ ही, अगले कुछ दिनों में दिन और रात दोनों ही मौसम में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। 20 फरवरी से तापमान में भी बदलाव होगा और गर्मी बढ़ेगी। वहीं, रात में ठंड का असर भी बढ़ेगा। फिलहाल, मौसम विभाग ने मंडला, नौगांव और पचमढ़ी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।