नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे Devendra Fadnavis, हुए गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, आज मुंबई पुलिस ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को अपनी हिरासत में ले लिया है। उनकी गिरफ़्तारी के पीछे की वजह यह है कि, वे एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि, जब देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) नवाब मालिक के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे है उसी वक्त उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

ALSO READ: Weather News: अगले दो दिनों में इन राज्यों में बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने दी ये चेतावनी

आपको बता दें कि, आज पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी के कुछ कार्यकर्त्ता एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे। इस दौरान मेट्रो जंक्शन में तैनात पुलिस ने आगे जाने से बीजेपी नेताओं और उनके मोर्चे को रोका। पुलिस के रोकने के बाद भी बीजेपी नेता नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बीजेपी नेताओ को पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई।बताया जा रहा है कि, देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अन्य बीजेपी नेताओं को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए।

ALSO READ: Kacha Badam Singer : ‘एक्सीडेंट’ पर ‘काचा बादाम’ के गायक ने गाया नया सॉन्ग, सुन कर आ जाएगा मजा

उल्लेखनीय यही कि बैरिकेड्स की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद अब पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए और ट्रैफिक को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। दरअसल, मोर्चे में बीजेपी के नेता एनसीपी नेता नवाब मलिक को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे थे।ज्ञात हो कि नवाब मलिक को हाल ही में ईडी ने अपनी हिरासत में लिया था। दरअसल, ईडी ने नवाब मलिक से दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। लेकिन ईडी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थी जिसके बाद एनसीपी नेता को ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया।