Kacha Badam Singer : ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) गाने का सिंगर इस गाने से रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस गाने के सिंगर का नाम भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) है। कुछ दिन पहले ही इस सिंगर का एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल, सिंगर ने पॉपुलर होने के बाद अपनी नई कार खरीदी थी ऐसे में वह कार चलाना सिख रहे थे तब ही उनका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक है।
Must Read : शॉर्ट ड्रेस में Monalisa का कातिलाना लुक, फैंस हुए इम्प्रेस
बताया जा रहा है कि सिंगर का नया गाना सामने आया है। ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बोलपुर के गोधूली स्टूडियो में उन्होंने अपना नया गाना रिकॉर्ड किया है। इस नए गाने में उन्होंने अपने एक्सीडेंट की कहानी बताई है। उन्होंने इस गाने में बताया है कि भगवान की कृपा से उनकी जान बच गई है।
Kacha Badam Kaku new song after his accident ‼️💥#BhubanBadyakar#KachaBadam#BadamKaku pic.twitter.com/BOaAJhLRAq
— I Love Siliguri (@ILoveSiliguri) March 5, 2022
बता दे, कच्चा बादाम गाने का सिंगर जिस तरह से वायरल हुआ है उससे हर कोई वाकिफ है। पूरे सोशल मीडिया पर कुछ दिनों तक ये गाना वायरल होता रहा था। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ये गाना नहीं सुना होगा। बॉलीवुड स्टार से लेकर आम इंसान तक हर कोई इस गाने पर वीडियो शूट कर रही है। खास बात ये है कि भुबन बादायकर पहले ही कोलकाता में एक प्रसिद्ध फाइव स्टार शो कर चुके हैं और उसकी भी काफी चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि लोगों ने भुबन बादायकर का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनके गीतों का भी लुत्फ उठाया था। लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा आलोचना की गई थी। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। साथ ही कमैंट्स करके कहा था कि अब ज़्यादा हो रहा। हालांकि आलोचक चाहे कुछ भी कहें, ‘काचा बादाम’ गाने की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।