गोरखनाथ मंदिर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी 200 लोगों की फरियादें, तुरंत समाधान हेतु दिए निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 10, 2025

शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार आयोजित किया। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने करीब 200 फरियादियों की समस्याएं सीधे सुनीं। उन्होंने एक-एक कर सभी से बातचीत की और अधिकारियों को मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मंदिर परिसर में जनता से किया सीधा संवाद


सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार की सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे मंदिर परिसर में भ्रमण कर जनता से सीधे मिले।

सीएम ने हर व्यक्ति से उनकी समस्याएं सुनीं, आवेदन प्राप्त किए और अधिकारियों को सौंपते हुए तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। कई लोग अपने परिजनों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। सीएम ने सभी की मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों को कहा कि आवश्यक इस्टीमेट तैयार कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।