Weather News: अगले दो दिनों में इन राज्यों में बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने दी ये चेतावनी

Mohit
Published on:

Weather Update: भारतीय मुसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें करीब अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कुछ राज्यों में हल्की से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ केरल तट से दक्षिण पूर्व अरब सागर से निचले तट पर बना हुआ है.

यह भी पढ़े – PF Account: अब इस आसान तरीके से आप जान सकते हैं अपने अकाउंट का स्टेटस, फॉलो करें ये स्टेप्स

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, 10 मार्च तक गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्यप्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने आगे कहा कि आज यानी बुधवार को कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

यह भी पढ़े – Pension: पेंशन में आपको मिल सकता है बड़ा लाभ, होगा 60 हजार रुपए तक का फायदा

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा(Meteorologist PK Saha) का कहना है कि मौसम के नए सिस्टम का असर दो दिनों तक रहेगा। अर्थात 10 मार्च तक हल्की बारिश होने के आसार पूरे प्रदेश में है। फिलहाल भी दो दिनों से प्रदेश में मौसम का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके चलते कुछ शहरों में हल्के बादल शाम के समय छाए हुए रहे।