कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को मिलेगी शेल्टर होम में पनाह, कोर्ट ने दिए निर्देश

Rishabh
Published on:

दिल्ली में भी अब देखते ही देखते यहां मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आने लगी है साथ ही वैक्सीन टीकाकरण भी जोरो शोरो से जारी है, ऐसे में हालही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों को लेकर बड़ा एलान किया था, जिसके बाद आज दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं।

कोरोना से दिल्ली में कई बच्चो ने अपने माता पिता को खोया है और इसके लिए अनाथ हुए बच्चो के रहने के लिए कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए है की ऐसे बच्चों को लिए 24 घंटे शेल्टर होम खोले जाए, इतना ही नहीं इस निर्देश में ये भी कहा गया है कि इन शेल्टर होम्स में ही बच्चों के लिए भोजन और स्नान की व्यवस्था भी कराइ जाए। साथ ही कोरोना से बचाव की भी सभी व्यवस्था इन शेलटर होम्स में होनी चाहिए ये भी कोर्ट ने कहा है।

जल्द शुरू होगी सरकार की ये योजना-
दिल्ली सरकार ने एक योजना तैयार की है जिसके चलते पूरे शहर में कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक जड़ी बूटियों का रोपण किया‌ जाएगा। केजरीवाल सरकार की ओर से हर साल की तरह इस बार भी वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है, लॉकडाउन की वजह से अभी पांच जून को इसकी सांकेतिक शुरूआत की जाएगी, इस दौरान लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी के पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।