दिल्ली पुलिस ने बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी समेत 3 को एनकाउंटर में किया ढेर

Deepak Meena
Published on:

नई दिल्ली : राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड के तीनों आरोपियों – आशीष लालू, विकी छोटा और सनी गुर्जर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यह मुठभेड़ सोनीपत में हुई थी, जहां सोनीपत एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था।

यह हत्याकांड 11 जुलाई को राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में हुआ था, जहां विक्रम त्यागी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की थी और जल्द ही मुख्य आरोपी विकी छोटा को गिरफ्तार कर लिया था।

विकी छोटा ने पूछताछ में अपने दो सहयोगियों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आशीष लालू और सनी गुर्जर की तलाश शुरू की। आज सुबह सोनीपत में मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए।

दिल्ली पुलिस ने इस मुठभेड़ को अपनी बड़ी सफलता बताया है। विक्रम त्यागी की हत्या एक सनसनीखेज वारदात थी और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करना चाहती थी। इस मुठभेड़ से राजौरी गार्डन के लोगों में राहत का माहौल है।