दिल्ली : भारतीय खुली (इंडिया ओपन) सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा पर कोरोना कहर

Suruchi
Published on:

न्ईदिल्ली में हो रही चार लाख डॉलर इनामी राशि इस स्पर्धा में भारत के सात और खिलाड़ी कोरोना पाज़ीटिव निकल गए हैं जिस वजह से आज 13 जनवरी को दूसरे दौर के 11मैच वाकओवर हो गए हैं, मंगलवार (11जनवरी)को हुए आर टी-पी सी आर कोविड टेस्ट में विश्व उपविजेता पहले क्रम के किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, मिथुन मंजुनाथ,रितिका कांकेर, सिमरन सिंघी,ट्रेसा जोली और ख़ुशी गुप्ता पाज़ीटिव निकले हैं, इन सभी और इनके साथ के जोड़ीदार को निकट सम्पर्क के होने से आज दूसरे दौर में हटना पड़ा हैं,बी.साईंप्रणीत, मनु अत्री, ध्रुव रावत सहित कई खिलाड़ी पहले ही पाज़ीटिव निकलने से स्पर्धा से बाहर हो चुके हैं।

के.डी.जाधव इनडोर हाल इंदिरा गांधी इंद्रप्रस्थ स्टेडियम परिसर में बंद दरवाजों में यह स्पर्धा हो रही हैं, होटल और स्टेडियम बबल झोन में होने के बावजूद विश्व बैडमिंटन महासंघ और भारतीय बैडमिंटन संगठन के प्रोटोकॉल के तहत रोजाना भी कोविड टेस्ट हो रहे हैं, पहले ही यह स्पर्धा तीन साल के अंतराल के बाद हो पा रही हैं, इतने भारतीय खिलाडियों के पाज़ीटिव निकलने से अगले सप्ताह 18जनवरी से लखनऊ में होने वाली सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय सुपर-300बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन भी खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैं।

भारतीय खुली स्पर्धा के तीसरे दिन अब तक 15मैच ही हुए हैं जिसमें से भी छठवें क्रम के समीर वर्मा ने अनफिट होने से कनाडा के ब्रायन यंग कै खिलाफ पहले गेम में 2-4 स्कोर पर मैच छोड़ दिया, किदांबी श्रीकांत के हटने से विश्व नंबर 89 डेनमार्क के किम बरुन और मिठुन मंजुनाथ के हटने से आठवें क्रम के एच एस प्रणोय वाकओवर मिलने से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद, रितिका कांकेर और सिमरन सिंघी एवं खुशी गुप्ता और काव्य गुप्ता को महिला युगल से हटना पड़ा है,छठवे क्रम के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन पुरुष युगल से हटे, पुलैला गोपीचंद की बिटिया गायत्री गोपीचंद मिश्रित युगल से भी हटी।

सिंधु,आकर्षी, अस्मिताऔर लोह क्वार्टर फाइनल में पहले क्रम की पी वी सिंधु ,आकर्षी कश्यप और अस्मिता चालिया अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में आई, विश्व विजेता सिंगापुर के लोह कैन येव और उलटफेरी मलेशिया के नग तझे योंग भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये, विश्व नंबर 84 अस्मिता चालिया ने विश्व नंबर 71फ्रांस की यएले होयाक्स को 21-17,21-14से 30मिनट में हराया, विश्व नंबर 7 पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु ने इरा शर्मा को 21-10,21-10से आसानी से हरा दिया, सिंधु,अब अस्मिता से क्वार्टर फाइनल में खेलेगी, विश्व नंबर 76आकर्षी कश्यप ने केयुरा मोपती को भी 21-10,21-10से ही आसानी से पराजित किया।

साइना नेहवाल मालविका बंसोड से हारकर दूसरे दौर में ही बाहर दो बार यह स्पर्धा जीत चुकी चौथे क्रम की साइना नेहवाल की 10माह बाद वापसी सुखद नहीं रही, 31वर्षीय साइना नेहवाल , विश्व नंबर 111मालविका बंसोड़ से 17-21,9-21से 34मिनट में हार गई, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में पहली बार साइना से खेल रही मालविका ने पहले गेम में 15-7और 17-11की बढ़त ली ,19मिनट में जीती, दूसरे गेम में 20वर्षीय मालविका ने विश्व नंबर 25 साइना पर 13-7और 19-9 की बढ़त ले 15मिनट में गेम जीता, मालविका बंसोड़ अब क्वार्टर फाइनल अपनी परम्परागत प्रतिद्वंद्वी आकर्षी कश्यप से खेलेगी, मालविका अपनी इस जीत से बेहद खुश है विश्व विजेता पांचवें क्रम के लोह केन येव ने मलेशिया के जू वेन सूंग को 21-12,21-12 से और विश्व नंबर 60 मलेशिया के नग तझे योंग ने फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट को 20-22,21-15,21-18से 1घंटे 17 मिनट में हराया।