दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले 165 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 167 रन बनाकर आसानी से 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब की जीत में पहले गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. फिर बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका अदा की. इस दौरान मध्यक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए. वहीं गेल ने 13 गेंदों में 29 और मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. इस दौरान दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे अधिक 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.
इससे पूर्व दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान शिखर धवन ने टीम के लिए सबसे शानदार पारी खेलीं. धवन ने 61 गेंदों में शतक जड़ते हुए नाबाद 101 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. धवन के शानदार शतक के बावजूद दिल्ली ने 164 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. इस दौरान पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. वहीं एम अश्विन, जेम्स नीशम और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.