मध्यप्रदेश के रीवा में सिलेंडर ब्लास्ट, मां और बेटे की मौत

ashish_ghamasan
Updated on:

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मनगवां थाना अंतर्गत एक घर में सिलेंडर फटने से मां और बेटे की मौत हो गई। मामला सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। दमकल वाहन और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है।

Also Read – बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को दी चुनौती, जवाब में बोले- हाथी चले बाजार, कुत्ते भोके हजार

जानकारी के मुताबिक, हादसा वर्मा ​​परिवार के कच्चे घर में हुआ है। घर में खाना पक रहा था। इसी दौरान पाइप में लीकेज से आग लग गई और सिलेंडर फट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल बुला कर जांच करवाई जा रही है।