Cricket News: ACC चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते है जय शाह, BCCI अध्यक्ष बने रहेंगे, जानें वजह

Meghraj
Published on:

इस समय क्रिकेट जगत भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आयी है कि बीसीसीआई अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह अब अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। इस खबर से क्रिकेट फैंस के बीच सन्नाटा सा देखा जा रहा है। माना जा रहा है की जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद छोड़ सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रहेंगे। माना जा रहा है कि जय शाह अब ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। इसी वजह से उन्हें ACC का पद छोड़ना पड़ेगा। आज यानी 30 जनवरी से इंडोनेशिया के बाली शहर में ACC की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है। खबर है कि यह मीटिंग 2 दिन यानी 31 जनवरी तक चलेगी। यह तय माना जा रहा है की जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद छोड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए इसी साल यानी 2024 के नवंबर महीने में चुनाव होने है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि जय शाह भी यह चुनाव लड़ सकते है। अगर जय शाह चुनाव जीत जाते हैं और आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी होगी। इसी वजह से जय शाह ACC के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।